IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: रविंद्र जड़ेजा ने अर्धशतक पूरा करने के बाद शानदार अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. रविंद्र जड़ेजा ने आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में कुछ लाजवाब शॉट लगाए. अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में जश्न भी मनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रविंद्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter)

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian Team) को 240 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत के चार विकेट जल्द ही गिर गए. इसके बाद ऋषभ पन्त और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला मगर बड़ा शॉट लगाने के प्रयत्न में दोनों पवेलियन वापस लौट गए. इस समय क्रीज पर एम एस धोनी और रविंद्र जड़ेजा मौजूद है.

रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में कुछ लाजवाब शॉट लगाए. अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में जश्न भी मनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: कैच लेने के बाद जड़ेजा का पोज हुआ वायरल, यूजर्स ने बताया भारत का सुपरमैन

आपको बता दें कि आज के मैच में दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल का बल्ला नहीं चल  पाया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत के टॉप ऑर्डर को ट्रोल भी किया. संजय मांजरेकर ने भी सेलेक्टर्स से एक गंभील पूछा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "विराट और रोहित का इस तरह आउट होना ठीक है.. मगर के एल राहुल और दिनेश कार्तिक का इस तरह विकेट गंवाना सही नहीं है. उनमें बहुत ज्यादा समय निवेश किया गया है."

Share Now

\