IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: कैच लेने के बाद जड़ेजा का पोज हुआ वायरल, यूजर्स ने बताया भारत का सुपरमैन
कैच लेने के बाद जड़ेजा का पोज हुआ वायरल (Photo Credits: Twitter)

बुधवार को भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) मैच की शुरुआत वहीं से हुई जहां पर बारिश के कारण मंगलवार को खेल रोका गया था. आज कीवी टीम से रॉस टेलर और टॉम लाथम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान रविंद्र जड़ेजा ने एक शानदार कैच पकड़ा. कैच लेने के बाद उनका पोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, टॉम लाथम उस समय 10 रन पर खेल रहे थे. भुवनेश्वर कुमार ने उनको जड़ेजा के हाथों कैच आउट करवाया.

रविंद्र जड़ेजा द्वारा लिया गया कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने कैच लेकर अपना बैलेंस मेनटेन किया और एक बढ़िया पोज भी दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पोज पर मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं और साथ ही उन्हें भारत का सुपरहीरो भी बता रहे हैं. एक नजर डालिए इन मीम्स पर:-

यह भी पढ़ें:-  ICC CWC 2019: 17 साल पहले भी रिजर्व डे तक पहुंचा था भारत का मैच, ये था नतीजा

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को 240 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. भरतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और के एल राहुल जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. 10 ओवर्स तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन था.