बुधवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को 18 रनों से शिकस्त दी. रविंद्र जड़ेजा और एम एस धोनी (MS Dhoni) ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की मगर दोनों खिलाड़ी ऐसा करने में असफल हुए. रविंद्र जड़ेजा ने 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. साथ ही धोनी ने भी 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. अंतिम 2 ओवर्स में भारत को 31 रनों की जरुरत थी मगर 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी रन आउट हो गए और लाखों भारतीयों का दिल टूट गया.
धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पवेलियन वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर निराशा दिख रही है. वीडियो देखकर हर भारतीय फैन की आंखे नम हो जाएगी. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
This breaks my heart into million Pieces 💔 You bash him & still fightes for You 💔 No bc you're not hurt You're just sad !! He's hurt cuz he plays for his country not for Crowd 💔 Haters You'll never understand him.never💔
37 Year old Man is Crying for his country 💔 #Dhoni pic.twitter.com/4YKdixihPJ
— 💤 (@RKsChanna) July 10, 2019