मंगलवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच ये टक्कर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगी. कुछ ही देर में इस मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. दोनों ही टीमें मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी. सूत्रों की माने तो मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर बताया है कि खेल के दौरान मैदान के ऊपर नो फ्लाइंग जोन बना रहेगा.
बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज निकला था, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था, 'कश्मीर के लिए न्याय." इसके बाद बीसीसीआई ने इस घटना पर आपत्ति जताई थी. इसी तरह की घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे मैच के दौरान भी हुई थी लेकिन बैनर पर कश्मीर की जगह बलूचिस्तान का नाम लिखा हुआ था.
Sources: England and Wales Cricket Board (ECB) has written to BCCI that Airspace over Old Trafford, in Manchester will remain shut during #INDvNZ semifinal clash in #CWC19. ECB tells BCCI that the Old Trafford stadium has been made a "no fly zone" for the match. pic.twitter.com/kMyFUhb3XQ
— ANI (@ANI) July 9, 2019
आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने 9 मैचों में 15 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. अब देखना होगा कि विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है.