India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ मेनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में है. बता दें कि मैनचेस्टर में आज यानि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान बारिश होने की भी प्रबल संभावना है, जिसके कारण मैच देर से शुरू हो सकता है. मैच के दौरान पूरे दिन ह्यूमिडिटी रहेगा. इसलिए गेंदबाजों के लिए अच्छा दिन हो सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट की राय है कि अन्य सभी मैदानों की तरह ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर फायदेमंद साबित हो सकता है.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में बारिश के कारण अब तक 3 मैच रद्द और एक मैच बेनतीजा रहा है. यह पहला वर्ल्ड कप है जिसमें इतने मैच रद्द हुए हैं. इससे पहले 1992 और 2003 के वर्ल्ड कप में 2-2 मैचों के नतीजे नहीं निकले थे.
Dark grey clouds seen in the sky of Manchester, England where India will take on New Zealand in the first semi-final of #CWC19 , at Old Trafford today. #INDvNZ pic.twitter.com/aPuSZbT3ih
— ANI (@ANI) July 9, 2019
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 IND vs NZ Semi-Final: सेमीफाइनल से पहले एमएस धोनी को लेकर विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, यदि मुकाबला टाई हो जाता है तो मैच सुपर ओवर में जाएगा. सुपर ओवर में दोनों टीमों को एक-एक ओवर फेंकने को मिलेंगे. उसमें जो टीम सर्वश्रेष्ठ साबित होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा.
England: Fans cheer for Indian cricket team outside Old Trafford in Manchester where India will take on New Zealand in the first semi-final of #CWC19 today. #INDvNZ pic.twitter.com/3qxavPKyQR
— ANI (@ANI) July 9, 2019
बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान यदि 15 ओवर से कम का खेल खेला जाता है तो दर्शकों को टिकट के पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे और यदि 15.1 से 29.5 ओवर तक खेल होता है तो टिकट की आधी राशि वापस की जाएगी.