IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, भारत या न्यूजीलैंड नहीं बल्कि आज के मैच में इनकी होगी जीत

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आज विश्व कप (World Cup) का 18वां मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. अभी तक भारत और न्यूजीलैंड ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं.

हरभजन सिंह (Photo Credits: Twitter)

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आज विश्व कप (World Cup) का 18वां  मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. अभी तक भारत और न्यूजीलैंड ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं. वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड का सात बार आमना-सामना हुआ है. इनमें से न्यूजीलैंड को चार बार सफलता मिली, वहीं भारत को तीन बार जीत हासिल हुई है. वैसे आज के मैच पर बारिश का साया भी है. हरभजन सिंह ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक मजेदार ट्वीट किया.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिखा कि, "ऐसा लग रहा है कि आज के मैच में भारत या न्यूजीलैंड नहीं बल्कि बारिश को विजय प्राप्त होगी. नॉटिंघम में बारिश हो रही है." साथ ही हरभजन सिंह ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.

यह भी पढ़ें:- India vs New Zealand, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान हो सकती है बारिश, पिच तेज गेदबाजों की कर सकती है मदद

वैसे नॉटिंघम में इस वक्त बारिश रुक चुकी है मगर मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू में देरी होगी. 3 बजे पिच का जायजा लिया जाएगा. उसके बाद ये फैसला होगा की मैच की शुरुआत कितने बजे होगी.

आपको बता दें कि आज 16 साल बाद वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. इससे पहले दोनों टीमें साल 2003 में टकराई थी. उस वक्त सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में भारत ने कीवी टीम को सात विकेट से हराया था.

Share Now

\