IND Vs NZ, Head To Head: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल होगा हाईवोल्टेज महामुकाबला, जानें आजतक किसका पलड़ा रहा है भारी

वहीं दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं 7 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2023 के वर्ल्ड कप में कौन सी टीम बाजी मारती है.

टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने शुरुआती चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को आगे कर लिया है. इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) दो ही ऐसी टीमें हैं जो एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. अब कल यानी 22 अक्टूबर को इन्हीं दो टीमों का सामना होने जा रहा है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा.

खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 2003 के बाद से यानी 20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं पाई है. साल 2007, 2011 और 2015 में दोनों का सामना नहीं हुआ. फिर साल 2019 में एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ और सेमीफाइनल की हार का जख्म आज भी हर भारतीय फैन के दिल में जिंदा है. IND Vs NZ, World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी टीम इंडिया! जानें पूरा समीकरण

अगर सेमीफाइनल के समीकरण की बात कर लें तो यहां से एक जीत दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का टिकट लगभग-लगभग कंफर्म कर सकती है. इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना है. उधर टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से होगा.

वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खराब हैं भारत के आंकड़े

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीमो के बीच कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 मुकाबले जीते हैं. जबकि टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. वहीं वर्ल्ड कप में दोनों की आखिरी भिड़त 2019 में हुई थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने जीत का स्वाद चखा था.

वहीं दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं 7 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2023 के वर्ल्ड कप में कौन सी टीम बाजी मारती है.

किसी एक टीम का टूटेगा विजीय रथ

इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने कोई भी मैच नहीं गंवाया है. दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में रविवार को होने वाली दोनों की भिड़ंत में किसी एक टीम का विजयी रथ टूटेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता हैं. मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है, जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज़ है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\