Ind vs NZ, CWC Semi Final: विराट कोहली ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों नहीं करते गेंदबाजी

मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान कोहली ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर वो गेंदबाजी करते हुए पिच पर फिसले नहीं तो वह गेंदबाजी करेंगे.

भारतीय कप्तान विरत कोहली गेंदबाजी करते हुए (Photo: Getty)

ICC Cricket World Cup 2019 के पहले सेमी फाइनल में आज टीम इंडिया का मुकाबला पिछले बार की फाइनलिस्ट टीम न्यूजीलैंड से होगा. यह नॉक आउट मैच है जिसमें जीतने वाली टीम रविवार को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेलेगी. दूसरा सेमी फाइनल गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा. भारत का यह विश्व कप में लगातार तीसरा फाइनल है. इससे पहले वो 2011 और 2015 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. 2011 में वो विजेता बनी थी तो वहीं 2015 में आस्ट्रेलिया ने उसका रास्ता रोक दिया था.

बहरहाल, मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान कोहली ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर वो गेंदबाजी करते हुए पिच पर फिसले नहीं तो वह गेंदबाजी करेंगे.

कोहली ने यह भी कहा, "मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कब मैदान पर यह सोचते हुए कदम रखा था कि इस मैच में कुछ भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता. भारतीय टीम के लिए स्टेडियम हमेशा फुल रहते हैं और लोगों को उम्मीदें होती हैं कि हम अच्छा करेंगे. इसके साथ दबाव होता है, साथ ही मौका भी. इसलिए जैसा मैंने कहा कि हम इस तरह की स्थितियों में खेलने के आदी हैं."

कोहली ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि विश्व कप का नॉकआउट मैच मैदान के बाहर काफी उत्साह लेकर आता है. यहां द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबले माहौल अलग होने वाला है. इसलिए हमारी कोशिश इसे अपने अंदर उतारने की और उस चुनौती का सामना करने की है जो हमारे अलग टीम बनने की राह में है."

Share Now

\