IND vs NZ Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है विराट कोहली का रिकॉर्ड, आंकड़ों में देखें 'रन मशीन' का प्रदर्शन
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 12वां मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2 मार्च को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. इस दोनों जीत से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक ठोका. फैंस को कोहली के शतक का बेसब्री से इंतज़ार था. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फैंस को विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

यह भी पढें: Afghanistan vs Australia ODI Stats: वनडे में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

बता दें की विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल अब तक 31 मैचों की 31 पारियों में 58.75 की औसत से 1645 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95.69 का रहा है. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़ा है. ऐसे में विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने अब तक 15 मैच खेले हैं. जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 52.73 की औसत और 88.77 स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. 96* रन विराट का बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ा. जो पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में आया.