Ind vs NZ, 3rd T20: टीम इंडिया को रोमांचक मैच जीताने वाले रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

रोहित ने कहा, "विकेट अच्छा खेल रही थी और दोनों सेट बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट हुए. एक बल्लेबाज 95 रनों पर खेल रहा था और उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज दूसरे छोर पर था. शमी ने वह ओवर किया, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए जिसने हमें सुपर ओवर में पहुंचाया."

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo: Twitter)

Rohit Sharma on Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर के दम पर उनकी टीम सेडन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में हराने में सफल रही. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. कीवी टीम भी निर्धारित ओवरों में 179 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में गया जहां रोहित ने भारत को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में कीवी टीम को नौ रन चाहिए थे। रॉस टेलर ने शमी पर छक्का मार दिया था लेकिन इसके बाद शमी ने शानदार वापसी की. आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और शमी ने टेलर को बोल्ड कर दिया. इसी ओवर में वह कीवी टीम के कप्तान केन . विलियम्सन को भी आउट कर गए जिन्होंने 95 रन बना मैच कीवी टीम की तरफ किया था.

मैच के बाद रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि शमी द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर अहम था और असल में उसी ने हमें जीत दिलाई, न की मेरे दो छक्कों ने. यह शमी का ओवर था जहां हमने नौ रनों को बचा लिया. ओस के रहते यह आसान नहीं था."

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के वो दो छक्के जिसकी वजह से भारतीय टीम ने सीरीज की फतह (Video)

रोहित ने कहा, "विकेट अच्छा खेल रही थी और दोनों सेट बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट हुए. एक बल्लेबाज 95 रनों पर खेल रहा था और उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज दूसरे छोर पर था. शमी ने वह ओवर किया, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए जिसने हमें सुपर ओवर में पहुंचाया."

रोहित ने माना की मेजबान टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई. उन्होंने कहा, "केन विलियम्सन ने शानदार पारी खेली. जाहिर सी बात है, जिस तरह से वो हारे उससे उनकी टीम निराश होगी. लेकिन हमें देखना होगा कि हम किस तरह से मैच में वापस आए."

उन्होंने कहा, "शमी द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर अहम था और यह सकारात्मक बात है क्योंकि हम विश्व कप में भी ऐसा मैच खेल सकते हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Day 5 Preview: पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज रचेंगे इतिहास या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे तांडव, यहां जानें पांचवें दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Jasprit Bumrah New Record: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 33 साल पुराना कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

Australia vs India, 4th Test Day 5 Key Players To Watch Out: मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन इन भारतीय बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, बल्ला चला तो बदल देंगे पूरे मैच का रूख

Australia vs India, 4th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट खोकर बनाए 228 रन, जसप्रीत बुमराह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें चौथे दिन का हाइलाइट्स

\