IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें

दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली नंबर 3 उतर सकते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें ड्रॉ किया जा सकता है. चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 5 पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर जलवा दिखाने को तैयार होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कल से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में थी. पहला टेस्ट कानपुर (Kanpur) में खेला गया जिसका को नतीजा सामने नहीं आया. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी से टीम का मनोबल और बढ़ जाएगा. टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया. IND vs NZ 2nd Test: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म, भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे. रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसलिए ओपनिंग का जिम्मा मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के कंधे पर हैं.

दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली नंबर 3 उतर सकते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें ड्रॉ किया जा सकता है. चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 5 पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर जलवा दिखाने को तैयार होंगे.

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन की वापसी हुई हैं. कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं.

दूसरे टेस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को टीम में मौका मिल सकता हैं. पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

\