IND vs NZ 1st Test: श्रेयस अय्यर के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों ने कानपुर में किया अपना टेस्ट डेब्यू
पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर को कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. विराट कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया है.
कानपुर: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. पहले टेस्ट मैच की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया. अपने डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर ने पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप अपने हाथों से दी. IND vs NZ 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बनाए 258/4, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट में पिछले 4 साल से डेब्यू का इंतजार था, आखिरकार बड़े इंतजार के बाद श्रेयस अय्यर को टेस्ट मौका मिल गया है. कानपुर में श्रेयस अय्यर से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया हैं.
इन भारतीय खिलाड़ियों ने कानपुर में किया है डेब्यू
गुंडप्पा विश्वनाथ
गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने करियर का आगाज साल 1969 में कानपुर में ही किया था. विश्वनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे.
फारूख इंजीनियर
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने दिसंबर 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था.
दिलीप सरदेसाई
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई ने दिसंबर 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था.
भरत अरुण
भारतीय टीम के लिए हाल ही में तेज गेंदबाजी कोच के कार्यकाल को पूरा करने वाले भरत अरुण भी कानपुर में खेले हैं. भरत अरुण ने दिसंबर 1986 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था.
प्रज्ञान ओझा
भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी अपने टेस्ट डेब्यू का मौका कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ किया था.
पहले टेस्ट की पहली पारी में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर ने नाबाद 75 रन बना लिए हैं, जिसमें 7 चौके और 2 छक्का शामिल है.
पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर को कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. विराट कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया है.
पहले दिन के खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. अपने डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर ने पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया हैं. श्रेयस अय्यर 75 रनों पर खेल रहे हैं और रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशशतक पूरा कर लिया हैं. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गिल के अलावा मयंक ने 13, पुजारा ने 26 और कप्तान रहाणे के बल्ले से 35 रन निकले. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने टीम विकेट झटके.