IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: भारत और नामीबिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
भारत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. आज भारत (India) और नामीबिया (Namibia) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. आज के मुकाबले में टीम इंडिया की अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021का यह आखिरी ग्रुप मैच है. इसके बाद 10 अक्‍टूबर से नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: भारत और नामीबिया के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और नामीबिया दोनों के लिए यह महज एक औपचारिक मुकाबला है. टीम इंडिया और नामीबिया दोनों सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. टीम इंडिया की कोशिश इस टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेने की है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बतौर भारतीय टी20 कप्‍तान यह आखिरी मुकाबला हैं. अंकतालिका में टीम इंडिया चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, एक जीत के साथ नामीबिया चौथे स्थान पर हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

विराट कोहली को रोहित शर्मा के बाद 100 टी20 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बनने के लिए 9 छक्कों की जरूरत है.

आज के मैच में हार्दिक पांड्या 2 छक्के लगाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे.

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.

रोहित शर्मा को 3000 T20I रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने के लिए 18 रनों की जरूरत है

गेरहार्ड इरास्मस को टी20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत है.

स्टीफ़न बार्ड को टी20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए बाउंड्री पर पांच छक्के की जरूरत है.

रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत हैं. अगर आज रोहित ने छह छक्के लगा दिए 450 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जायेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के चार सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं. ग्रुप ए से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया हैं. वहीं, ग्रुप बी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं.पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमें 14 नवंबर को खिताबी मुकाबले में दुबई में एक दूसरे से टकराएंगी.