मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच खेली जाने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) की शुरुआत कल यानी 18 अगस्त से होने वाली है. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया इस दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करके वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है वहीं कई युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया हैं.
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है. लेकिन संभावना है कि दो युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर डेब्यू का मौका मिल सकता है. इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं जो कि मैदान पर कदम रखते ही टीम इंडिया के 11वें टी20 कप्तान बन जाएंगे. जसप्रीत बुमराह के पास कई विकल्प मौजूद हैं. IND vs IRE T20I Series 2023: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच का पहला टी20 मुकाबला, जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
रिंकू सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जब रिंकू सिंह का चयन नहीं हुआ था, तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे. आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मैच में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे. इस दौरान रिंकू सिंह की स्ट्राइक रेट 149.53 की रही थी. आयरलैंड दौरे पर अगर रिंकू सिंह को मौका मिला तो सबकी निगाहें इनपर टिकी होंगी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है.
जितेश शर्मा
बता दें कि आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा ने तेजी से रन बनाने की कला से सभी को इंप्रेस किया हैं. जितेश शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी शानदार करते हैं. जितेश शर्मा ने आईपीएल में 156 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे थे. जितेश शर्मा का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है. ऐसे में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.