IND vs IRE T20I Series 2023: शुक्रवार को खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर शिवम दुबे ने आखिरी टी20 मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद शिवम दुबे टीम में वापसी नहीं कर पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिवम दुबे का चयन आयरलैंड दौरे के लिए किया गया है. आईपीएल 2023 में शिवम ने 16 मैच खेले और 38.00 की के साथ 264 रन बनाए.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) 18 अगस्त से आयरलैंड (Ireland) दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेलेगी. टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधें पर होगी. दोनों टीमों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेले जाएंगे. ये मुकाबले भारतीय समयनुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर गई थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस बार टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे, जो खुद लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. Ben Stokes Back In ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम का एलान, संन्यास लेने के बाद बेन स्टोक्स की वनडे में वापसी
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
जसप्रीत बुमराह
पिछले साल सितंबर के बाद से जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में यह दौरा जसप्रीत बुमराह के लिए काफी अहम होने वाला है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के साथ-साथ शानदार प्रदर्शन भी करना होगा. टीम इंडिया के लिए जयप्रीत बुमराह 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 20.23 की औसत से 70 विकेट झटके हैं.
रिंकू सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जब रिंकू सिंह का चयन नहीं हुआ था, तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे. आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मैच में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे. इस दौरान रिंकू सिंह की स्ट्राइक रेट 149.53 की रही थी. आयरलैंड दौरे पर अगर रिंकू सिंह को मौका मिला तो सबकी निगाहें इनपर टिकी होंगी.
शिवम दुबे
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर शिवम दुबे ने आखिरी टी20 मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद शिवम दुबे टीम में वापसी नहीं कर पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिवम दुबे का चयन आयरलैंड दौरे के लिए किया गया है. आईपीएल 2023 में शिवम ने 16 मैच खेले और 38.00 की के साथ 264 रन बनाए. इस दौरान शिवम दुबे की स्ट्राइक रेट 158.33 की रही थी. शिवम दुबे ने पूरे सीजन 35 छक्के लगाए थे.
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे थे. टीम इंडिया के लिए 14 वनडे खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को इस सीरीज में मौका मिल सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 72 टी20 मुकाबले खेले हैं और 33.08 की औसत से 68 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 का रहा है.