Ind vs England Test 2021: इंग्लैंड से टक्कर लेने के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इशांत की वापसी तो शॉ की छुट्टी
भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापस आ रहे हैं वहीं हार्दिक पांड्या को उनके पिता के कुछ ही दिन बाद टीम में सेलेक्ट किया गया है. मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव टीम से बाहर हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ मैदान में उतरेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वरिष्ठ चयन समिति ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी करते नजर आएंगे. बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन टेस्ट मैचों से गायब रहने के बाद टीम में लौट रहे हैं, वे पैटरनिटी लीव पर थे. टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की भी वापसी हुई है.
भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापस आ रहे हैं वहीं हार्दिक पांड्या को उनके पिता के कुछ ही दिन बाद टीम में सेलेक्ट किया गया है. मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव टीम से बाहर हैं, इनकी चोट को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है. IND vs AUS: ये पहली बार नहीं है जब भारत ने तोड़ा है ऑस्ट्रेलिया का गुरुर, इससे पहले भी रोका है कंगारूओं का विजयी रथ.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है. ब्रिसबेन टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natarajan) को नहीं चुना गया है.
चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है.