IND vs ENG: ये धुरंधर खिलाड़ी चौथे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को कर सकते हैं रिप्लेस, यहां पढ़ें पूरी खबर
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से शिकस्त दी. लीड्स में टीम इंडिया को 42 साल बाद हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ENG vs IND 4th Test 2021: चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज व्यक्तिगत कारणों से हुआ बाहर

तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. वहीं कोहली ने एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को रखने के विचार को खारिज कर दिया. चौथे टेस्ट किसी एक बल्लेबाज या गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है. किंग कोहली ने कहा कि अगले मैच में बदलाव होना लगभग तय है.

बता दें कि टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. रहाणे ने अपना आखिरी शतक मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफलगाया था. इसके बाद से उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकला हैं.

इंग्लैंड दौरे पर रहाणे ने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 95 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने मात्र एक अर्धशतक लगाया है जो कि लॉर्ड्स टेस्ट की तीसरी पारी में आया था. हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन जान टीम इंडिया को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी तब भी  रहाणे महज 10 रन बनाए और जेम्स एंडरसन का शिकार बने.

ये खिलाड़ी चौथे टेस्ट में रहाणे को  कर सकते हैं रिप्लेस-

सूर्यकुमार यादव

यह साल बल्लेबाज सूर्यकुमार कुमार के लिए बेहतरीन रहा है और सूर्यकुमार को अगले मैच में टेस्ट डेब्यू का भी मौका दिया जा सकता है. अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए इस बल्लेबाज को मध्यक्रम में मौका दिया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77 मैचों में 44 से भी ज्यादा की औसत से 5326 रन बनाए और इस दौरान 14 शतक भी लगाए हैं.

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी पिछले काफी समय से भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए आये हैं. जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में अगर अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को ध्यान में रखते हनुमा विहारी को भारत आजमा सकता है. कप्तान कोहली के पास एक गेंदबाजी का विकल्प बढ़ जाएगा.

सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे. अब देखने दिलचस्प होगा कि विराट कोहली चौथे टेस्ट में किसे मौका देते हैं.