Ind vs Eng Test Series: बैन लगने के बाद भी खेलेगा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, भद्दे ट्वीट करने के लगे थे आरोप
ईसीबी ने 30 जून को सुनवाई करते हुए रॉबिन्सन पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. ईसीबी ने बयान में कहा कि 30 जून की सुनवाई के बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए.
मुंबई: लॉर्ड्स (Lord's) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012-13 में किए गए भेदभावपूर्ण ट्वीट (Tweet) की जांच के बाद निलंबित कर दिया था . रॉबिंसन पर 8 मैचों का बैन लगा है. इसके अलावा उन पर 3,200 पाउंड का भारी जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि रॉबिन्सन बैन के बावजूद भारत के खिलाफ अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल सकेंगे. ECB: इयोन मॉर्गन- जोस बटलर के पुराने ट्वीट्स से मचा बवाल, ईसीबी ने जांच के आदेश दिए !
बता दें कि ओली रॉबिन्सन ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू किया था, जहां उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सात विकेट लिए थे. पुराने आपत्तिजनक ट्वीट सामने आने के बाद रॉबिन्सन ने माफी मांगते हुए कहा था कि 2012-13 में, उन्हें नस्लवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उनका मतलब किसी से उनकी जाति, नस्ल या जातीयता के बारे में सवाल करना नहीं था. मैं अपने पुराने ट्वीट को लेकर शर्मिंदा और लज्जित हूं.
ईसीबी ने 30 जून को सुनवाई करते हुए रॉबिन्सन पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. ईसीबी ने बयान में कहा कि 30 जून की सुनवाई के बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए.
इस फैसले के बाद रॉबिनसन भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में जगह बनाने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. जोफ्रा आर्चर की गैर हाजिरी में रॉबिनसन इंग्लिश टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
रॉबिन्सन ने जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में प्रदर्शन किया उस हिसाब से ऐसा माना जा रहा था कि वो आने वाले समय में एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं. भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में वो खतरनाक साबित हो सकते हैं.