Ind vs Eng Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में बनाए है सबसे ज्यादा रन, यहां देखे पूरी लिस्ट
बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलता हैं. इस बार चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर टीम इंडिया काफी चिंतित हैं. बल्लेबाजी का पूरा जिम्मेदारी विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौनसा बल्लेबाज इंग्लैंड को परेशान करता हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच बर्मिंघम (Birmingham) में 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट (Test), 3 टी20 (T20) और वनडे (ODI) मैच खेलने हैं. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. IND vs ENG Test Series: एजबेस्टन में इंग्लैंड टीम से भिड़ने को लेकर उत्साहित हैं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़
10 सितंबर से शुरू होने वाले ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले, मेहमान पार्टी में कोविड -19 के प्रकोप के डर के कारण अचानक स्थगित कर दिया गया था, जिससे पांचवां टेस्ट अब एक से पांच जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा. तब से लगभग 10 महीनों में दोनों टीमों को बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा के साथ द्रविड़ और ब्रेंडन मैकुलम में नए मुख्य कोच के साथ नए कप्तान मिले हैं, जहां भारत ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज जीती, वहीं उसे दक्षिण अफ्रीका में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलता हैं. बल्लेबाजी का पूरा जिम्मेदारी विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौनसा बल्लेबाज इंग्लैंड को परेशान करता हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने बनाए है सबसे ज्यादा रन:-
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2012 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं। सचिन ने 32 टेस्ट मैच में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं.
सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का आता है. गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 मैच खेले थे जिसमें 38.20 की औसत से 2483 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकले.
राहुल द्रविड़
भारत की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का भी इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है. द्रविड़ का औसत तो सचिन से भी ज्यादा है. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 60.93 की औसत से 21 मैचों में 1950 रन बनाए. इसमें 7 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.
कपिल देव
1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41.06 की औसत से 1355 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.
एमएस धोनी
एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 33.05 की औसत से 1157 रन बनाए. धोनी ने इस दौरान 12 हॉफसेंचुरी ठोके थे. साल 2014 में माही ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.