Ind vs Eng Test Series: भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बड़ा फैसला, बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें

बता दें कि इंग्लैंड ने रोटेशन नीति को खत्म करने का फैसला किया है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा. इंग्लैंड को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. जो रूट ने कहा कि हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमें रोटेशन नीति को पीछे छोड़ना होगा. उम्मीद करता हूं कि सब फिट रहें जिससे हम मजबूत टीम उपलब्ध करा सकें.

विराट कोहली और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए इंग्लैंड (England) पूरी तैयारी कर रहा हैं. इंग्लैंड की टीम पिछले लंबे समय से रोटेशन नीति को फॉलो करती आ रही है. टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि विवादास्पद रेस्ट और रोटेशन पॉलिसी (Rotation Policy) को पीछे रखा जा सकता है. इंग्लैंड ने भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों को रोटेट किया था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपनी रोटेशन पॉलिसी के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, इंग्लैंड को इस साल के अंत में 8 दिसंबर से एशेज सीरीज (Ashes Series) भी खेलना है. IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरुआत, यहां पढ़ें टेस्ट क्रिकेट में अबतक कैसा रहा है प्रदर्शन

बता दें कि इंग्लैंड ने रोटेशन नीति को खत्म करने का फैसला किया है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा. इंग्लैंड को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. जो रूट ने कहा कि हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमें रोटेशन नीति को पीछे छोड़ना होगा. उम्मीद करता हूं कि सब फिट रहें जिससे हम मजबूत टीम उपलब्ध करा सकें.

रूट ने आगे कहा कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ संभावित एकादश उतारने की उम्मीद है. इंग्लैंड के इस बड़े फैसले से टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. अपने घर में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी-बड़ी टीमें मुश्किल में पड़ जाती हैं. भारत पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गया हैं और उनका मनोबल थोड़ा डगमगा गया है.

बता दें कि जो रूट फिलहाल इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर है. पर अब रूट इस फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहते है और इस फॉर्मेट में अपनी योग्यता साबित करना चाहते हैं.

Share Now

\