IND vs ENG Test Series: टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड्स, पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 4 अगस्त से होने जा रहा है. 2018 में इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से हार मिली थी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास 13 साल बाद भारत को इंग्लिश धरती पर सीरीज जिताने का मौका होगा.  ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के सबसे आकर्षक पहलुओं में से एक कप्तान विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच आमना-सामना होगा. 2014 में एंडरसन ने भारतीय कप्तान को पांच बार आउट किया लेकिन 2018 में कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने वहां तीन शतक जड़े. सीरीज में कप्तान विराट कोहली भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर.

इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक

अगर इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2 शतक और लगा दें तो वो पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 7 टेस्ट शतक लगाए हैं.

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान

बता दें कि इस सीरीज में अगर विराट कोहली 1 शतक लगाते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे. विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान कुल 41 शतक है.

सबसे तेज 23 हजार रन

भारत के कप्तान विराट कोहली अगर अगली 37 पारियों में कम से कम 125 रन बना दें तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टेस्ट में 8 हजार रन

कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने से महज 453 रन दूर हैं. वो अब तक 92 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7,547 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनका औसत 52.04 का रहा है. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 25 अर्धशतक हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन

अगर किंग कोहली टेस्ट सीरीज में 258 रन और बना लेते हैं तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लेंगे.