IND vs ENG Test Series 2024: 25 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, यहां जानें शेड्यूल, वेन्यू और मैच टाइमिंग सहित पूरा डिटेल्स
फिलहाल इंग्लैंड की टीम आबुधाबी में तैयारी में जुटी है, जो जल्द ही भारत आ जाएगी. ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
फिलहाल इंग्लैंड की टीम आबुधाबी में तैयारी में जुटी है, जो जल्द ही भारत आ जाएगी. ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे. How To Watch ICC U19 World Cup 2024 Live Streaming: कल से शुरू होगा अंडर 19 क्रिकेट का महाकुंभ, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.
टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने जीते हैं 14 टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 51 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. आकंड़ो को देखते हुए ये कहा जा सकता हैं कि इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 64 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 14 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है और 22 में हार का सामना करना पड़ा है. इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
पहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. ध्रुव जुरेल की टीम इंडिया में एंट्री हुई हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.