मुंबई: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024) कल से शुरू होने वाला है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन कल यानी 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेने वाली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.
सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नेपाल हैं. ICC Men's Under-19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी टीम इंडिया का स्क्वाड, जानें भारत का शेड्यूल समेत पूरी जानकारी
बता दें अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले ब्लोएमफोंटेन, किंबर्ली और पोचेस्ट्रूम में खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले 28 जनवरी तक खेले जाएंगे. इसके बाद सुपर सिक्स मुकाबले 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेले जाएंगे. आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
इस साल टीम इंडिया की कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. उदय सहारण एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ पंजाब के लिए खेलते हैं. उदय सहारण की अगुआई में टीम इंडिया खिताब डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी. साल 2022 में यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया कभी भी ट्रॉफी डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही है. टीम इंडिया ने 2002, 2008, 2012, 2016 औऱ 2022 में वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 25 जनवरी को आय़रलैंड से भिड़ेगी. वहीं, 28 जनवरी को अमेरिका से मुकाबला खेलेगी. ये सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.
कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
भारत में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. भारतीय फैंस इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे. इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमें
ग्रुप ए: टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसीए
ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे
ग्रुप डी: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
20 जनवरी: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (1:30 बजे शुरू)
25 जनवरी: टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (1:30 बजे शुरू)
28 जनवरी: टीम इंडिया बनाम अमेरिका (1:30 बजे शुरू)
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: उदय सहारण (कप्तान), इनेश महाजन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.













QuickLY