IND vs ENG Test Series 2024: राजीव गांधी स्टेडियम में रवींद्र जडेजा का कुछ ऐसा हैं रिकॉर्ड, यहां देखें दिग्गज आलराउंडर के आंकड़े

ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.

Team India (Photo Credit: Twitter/@mufaddal_vohra)

मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू करेगी. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. Indian Cricketers On Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्रिकेटर्स का जमावड़ा, जानें अनिल कुंबले, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह से मिताली राज तक ने क्या कहा?

ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

इस मैदान पर गेंद काफी टर्न करती है, ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी फायदा होने वाला है. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन इस मैदान पर कमाल का रहा है.

हैदराबाद में संयूक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा

हैदराबाद के मैदान पर टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था. इस मैदान पर रवींद्र जडेजा ने अब तक यहां 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.66 की शानदार औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/78 का रहा है. रविचंद्रन अश्विन (27) के बाद रवींद्र जडेजा इस मैदान पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी यहां 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 15 विकेट झटके हैं.

भारत में रवींद्र जडेजा ने झटके हैं 194 विकेट

भारतीय सरजमीं पर रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2012 में खेला था. रवींद्र जडेजा ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 79 पारियों में 20.45 की औसत से 194 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 10 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं. भारतीय सरजमीं पर रवींद्र जडेजा ने 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी झटके हैं. अपने टेस्ट करियर में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा विकेट भारत में ही लिए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 29 पारियों में 35.37 की औसत से 51 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने 1 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया (89) के बाद रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के ही खिलाफ लिए हैं. रवींद्र जडेजा ने 27 पारियों में 31.96 की औसत से 799 रन भी बनाए हैं.

कुछ ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. रवींद्र जडेजा ने 68 मुकाबले में 35.49 की औसत से 2,804 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से 3 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं. गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 68 मैच में 24.07 की औसत से 275 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 12 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.

Share Now

\