IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े

बता दें कि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा अभी तक 54 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 3737 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 77 छक्के निकले हैं.अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में रोहित शर्मा 2 छक्के लगाते हैं तो वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू कर दी हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. Ravindra Jadeja Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धियां

ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा एक साथ रिकॉर्ड में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं.

एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

बता दें कि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा अभी तक 54 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 3737 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 77 छक्के निकले हैं.अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में रोहित शर्मा 2 छक्के लगाते हैं तो वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 छक्के लगाए हैं.

टूट सकता हैं वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 91 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा को अगर इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ना है तो उन्हें टेस्ट में 15 और छक्के मारने पड़ेंगे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ये सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहने वाली है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला भारतीय बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के

एमएस धोनी- 78 छक्के

रोहित शर्मा- 77 छक्के

सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के

कपिल देव- 61 छक्के

Share Now

संबंधित खबरें

\