Ind vs Eng: टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने पुजारा को दिया ओपन चैलेंज, कहा- ऑफ स्पिनर की गेंद पर छक्का लगाते ही आधी दाढ़ी-मूंछ हटवा दूंगा
रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: PTI)

Ind vs Eng Test Series 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच अगले महीने पांच फरवरी से शुरू हो रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के सामने एक अनोखा ओपन चैलेंज रखा है. दरअसल अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) से बात करते हुए वादा किया है कि अगर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी ऑफ स्पिनर की गेंद पर स्टेट में छक्का लगाते हैं तो वह अपनी आधी दाढ़ी-मूंछ साफ कर देंगे.

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने देश के लिए अबतक 81 टेस्ट मैच खेलते हुए 136 पारियों में 47.7 की एवरेज से 6111 रन बनाए हैं. पुजारा का मैदान में इस दौरान स्ट्राइक रेट 50 से भी कम 45.0 का रहा है. पुजारा की मैदान में धीमी बल्लेबाजी की वजह से कई बार आलोचना हो चूकी है. इसी कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने की है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये 4 बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे कप्तान Virat Kohli, ध्वस्त होगा धोनी का यह खास कीर्तिमान

अश्विन ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से बात करते हुए कहा कि, 'हम कब पुजारा को ऑफ स्पिनर की गेंद पर क्रीज से आगे बढ़कर हवा में शॉट खेलते हुए देखेंगे? इसपर विक्रम राठौर ने जवाब देते हुए कहा, 'कार्य प्रगति पर है. मैं उन्हें समझाने को कोशिश कर रहा हूं लेकिन वो फिलहाल मान नहीं रहे हैं.

राठौर के इस जवाब के बाद अश्विन ने हसंते हुए कहा, 'अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी ऑफ स्पिनर की गेंद पर विकेट से आगे बढ़ते हुए छक्का लगाते हैं तो वह अपनी आधी दाढ़ी-मूंछ हटवा देंगे और इसी तरह मैदान में खेलने उतरेंगे.