Ind vs Eng Test Series 2021: चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने का मौका
चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng Test Series 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच अगले महीने पांच फरवरी से शुरू हो रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अगर भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला चलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6111 रन दर्ज है. पुजारा से 104 रन आगे देश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) हैं. अजहरुद्दीन ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 99 मैच खेलते हुए 147 पारियों में 45.0 की एवरेज से 6215 रन बनाए हैं.

इसके अलावा टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 236 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (2315), पंकज रॉय (Pankaj Roy) (2442), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) (2467) और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) (2506) को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड को हल्के में लेना टीम इंडिया की हो सकती है बड़ी भूल, इन 2 कारणों से मेहमान टीम काफी मजबूत

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 57 पारियों में 45.4 की एवरेज से 2270 रन दर्ज है. शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक छह शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 224 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 217 पारियों में 49.3 की एवरेज से 9115 रन बनाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 108 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 100 पारियों में 32.6 की एवरेज से 2773 रन बनाए हैं.