IND vs ENG T20 Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में घरेलु क्रिकेट के स्टार इन 5 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका
रवि बिश्नोई (Photo Credits: Instagram)

IND vs ENG T20 Series 2021: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अगले महीनें इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ घरेलु मैदान पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला, पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे क्रिकेट मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला पांच फरवरी से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा, वहीं T20 सीरीज 12 मार्च से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में देश के कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

शुभमन गिल (Shubman Gill):

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2020 में भी केकेआर की टीम के लिए उम्दा बल्लेबाजी की. ऐसे में गिल को अगर इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में मौका मिलता है तो वह देश के लिए काफी फायदेमंद बल्लेबाज साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में उतरते ही शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):

वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल 2020 में उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन आखिरी पलों में उनके चोटिल होने के बाद उनकी जगह तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम इंडिया में मौका मिला. फिलहाल चक्रवर्ती पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13वें सीजन में 40.00 की एवरेज से कुल 480 रन बनाए. यादव के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली. सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन को देख ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा न हो सका. उम्मीद करते हैं कि यादव का बल्ला घरेलु टूर्नामेंट में भी जमकर चलेगा और वह इंग्लैंड के खिलाफ जल्द ही देश के लिए नीली जर्सी में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के Superhero विहारी ने अश्विन के शान में पढ़े कसीदे, बताया कैसे दोनों ने टीम को मझदार से बाहर निकला

ईशान किशन (Ishan Kishan):

आईपीएल 2020 में बिहार के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन ने मुंबई के लिए खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. किशन ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच खेलते हुए 13 पारियों में 57.33 की एवरेज से कुल 516 रन बनाए. किशन की शानदार बल्लेबाजी को देख लगता है कि वह टीम इंडिया में जल्द ही दस्तक दे सकते हैं.

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi):

राजस्थान के युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 31.33 की एवरेज से कुल 12 सफलता प्राप्त की. ऐसे में टीम मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप से पहले बिश्नोई को इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में आजमा सकती है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: ब्रिस्बेन में आसान नहीं है टीम इंडिया की राह, दिग्गज खिलाड़ी है चोटिल , इन जांबाजों को मिलेगा मौका

रवि बिश्नोई ने आईपीएल में 14 मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 31.3 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में छह मैच खेलते हुए छह इनिंग्स में आठ और 22 T20 मैच खेलते हुए 22 इनिंग्स में 19 सफलता प्राप्त की है.