Ind vs Eng T20 Series 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से 20 मार्च के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने बीते शनिवार को 19 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में इशान किशन, ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया और मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है. किशन ने शनिवार को ही विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टीम में शामिल नहीं हैं. चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है.
बता दें कि इस आर्टिकल के माध्यम से हम देश के ऐसे दो खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें मौजूदा समय में उनके प्रदर्शन को देखते हुए T20 सीरीज के लिए शामिल किया जाना चाहिए थे, हालांकि उन्हें टीम में मौका नहीं मिला. ऐसे में बात करें वो कौन से दो खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल किया जाना चाहिए था तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इन दिनों क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद घरेलू मैदान पर भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट और बल्लेबाजी करते हुए कुल 119 रन बनाए. ऐसे में अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.
एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan):
तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा उनका शानदार फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकार है. ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह देश के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
बात करें उनके अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 34 पारियों में 39.1 की एवरेज से 1174 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा 24 लिस्ट A मैच खेलते हुए 24 पारियों में 37.1 की एवरेज से 891 और 35 T20 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 35.1 की एवरेज से 702 रन बनाए हैं.