भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बल्लेबाजी का यह दौर बढ़िया नहीं चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका है जब विराट कोहली दो बार लगातार 0 पर आउट हुए हैं. शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक थी जिसके चलते इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी.
विराट कोहली इस मैच में शून्य पर आउट होते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए. कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ जीरो पर आउट हुए. यह 28वां मौका था जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका खाता भी नहीं खुला हो. Ind vs Eng 1st T20 2021: भारत की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़.
विराट कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा. बतौर कप्तान विराट कोहली अब तक 14 बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हो चुके हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 13 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. धोनी 11 बार डक पर आउट हुए थे.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में विराट कोहली को 0 के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था और पहले टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में कोहली को इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने आउट किया.
कप्तान विराट कोहली के जीरो पर आउट होने के बाद उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) ने एक ट्वीट कर उनके मजे लिए है. उत्तराखंड पुलिस ने कहा, 'हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है! पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं. उत्तराखंड पुलिस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान-
विराट कोहली- 14 बार
सौरव गांगुली- 13 बार
महेंद्र सिंह धौनी- 11 बार
कपिल देव- 10 बार
नबाव पटौदी 8 बार
विराट कोहली पहली बार टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में शून्य पर जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर आउट हुए थे.