IND vs ENG: ऋषभ पंत ने किया कमाल, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

बता दें कि युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने इस साल टेस्ट की कुल 13 पारियों में 575 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के 14 पारियों में 574 रन हैं. रोहित के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 13 पारियों में 368 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं गिल 13 पारियों में 334 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने आक्रमण पारी खेली. हालांकि उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए. पंत ने 20 गेंदों में 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए और इस पारी की बदौलत उन्होंने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. ENG vs IND Test Series 2021: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Jack Leach का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ श्रृंखला से हमारे स्तर का पता चलेगा

बता दें कि युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने इस साल टेस्ट की कुल 13 पारियों में 575 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के 14 पारियों में 574 रन हैं. रोहित के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 13 पारियों में 368 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं गिल 13 पारियों में 334 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं. पंत ने इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत दूसरी पारी में क्या कमाल करते हैं.

2021 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रिषभ पंत- 575

रोहित शर्मा - 574

चेतेश्वर पुजारा - 368

शुभमन गिल- 334

इसके अलावा ऋषभ पंत ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. पंत ने अपनी इस पारी में एक छक्का जड़ा और छक्का जड़ते ही वे इंग्लैंड की धरती पर बतौर विजिंटिंग विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए. बता दें कि पंत ने बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सातवां छक्का जड़ा. इससे पहले गिलक्रिस्ट और कैमरुन भी इतने ही छक्के लगा चुके थे. इस मामले एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं. धोनी ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 9 छक्के जड़े हैं.

पहले टेस्ट की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन जबकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाये. इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाये थे और भारत अब भी उससे 70 रन आगे है.

Share Now

\