IND vs ENG Rajkot 3rd Test Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रव‍िड़ अक्सर टीम में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करते हैं. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इसका सबसे बड़ा सबूत मिला था. ऐसे में राजकोट टेस्ट में भी वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) टेस्ट वाली टीम के ज्यादातर ख‍िलाड़‍ियों को देखने को मिलने की उम्मीद है.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.

अगले तीनों मुकाबलों के लिए भी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम से बाहर रखा गया है, जो किसी बड़े झटके से कम नहीं है. विराट कोहली निजी कारणों की वजह से सीरीज से बाहर किए गए हैं. इससे पहले भी विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों से नाम वापस ले लिया था. अबी सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. Saumy Pandey Milestone: अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौम्य पांडे ने रचा इतिहास, इस मामले में रवि बिश्नोई को छोड़ा पीछे; देखें पूरी लिस्ट

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल का खेलना मुश्किल

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीनों मैचों के लिए स्क्वायड में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी जरूरी की गई, लेकिन अभी भी दोनों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. फिटनेस मंजूरी के बाद भी इन दोनों दिग्गजों का खेलना लगभग तय होगा. ऐसे में दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी का तीसरे मुकाबले में खेलना तय नहीं माना जा रहा है. अब तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा किस कॉम्बिनेशन के साथ राजकोट टेस्ट में उतर सकते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रव‍िड़ अक्सर टीम में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करते हैं. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इसका सबसे बड़ा सबूत मिला था. ऐसे में राजकोट टेस्ट में भी वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) टेस्ट वाली टीम के ज्यादातर ख‍िलाड़‍ियों को देखने को मिलने की उम्मीद है.

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार/सरफराज खान, केएल राहुल (अगर फ‍िट हुए तो), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा (अगर फ‍िट हुए तो), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\