IND vs ENG Lord's Test: आज ही के दिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, घमंड में चूर इंग्लैंड को लॉर्ड्स में दिखाया आइना
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Virat Kohli: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में जमकर कोहराम मचाया है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. इतना ही नहीं 'रन मशीन' ने कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा. विराट कोहली ने कप्तानी में भी अपना जलवा दिखाया है.

टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में घमंड में चूर इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में करारी शिकस्त दी थीं. यह टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक जीत थी. टीम इंडिया ने 16 अगस्त 2021 के ही दिन यह अनोखा कारनामा किया था. इस मुकाबले में केएल राहुल ने पहली पारी में शतक जड़ा था. Jasprit Bumrah New Milestone: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 3 विकेट लेते ही इस खास में हो जाएंगे शामिल

दरअसल टीम इंडिया साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने थे. सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया, जो कि ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉर्ड्स में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था. यह मैच टीम इंडिया 60 ओवर रहते हुए जीता था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की यह जीत यादगार बन गई.

मोहम्मद शमी ने खेली थी शानदार पारी

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इस दौरान केएल राहुल ने शतक जड़ा था. केएल राहुल ने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए थे. केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ शानदार साझेदारी निभाई थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने 145 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा था. विराट कोहली ने 42 रनों की पारी बेहतरीन खेली थी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली थी. अंतिम में मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली थी. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 34 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में 120 रनों सिमट गई इंग्लैंड की पूरी टीम

इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कप्तानी पारी खेली थी. जो रूट ने नाबाद 180 रन बनाए थे. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे. ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए थे. वहीं मोहम्मद शमी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 120 रन बनाकर सिमट गई थीं. दूसरी पारी में भी मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए थे. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए थे.