Ind vs Eng, Lords Test 2025: जीत के करीब आकर भी चूकी टीम इंडिया, जानें भारत क्यों हारा लॉर्ड्स टेस्ट
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विफल होना लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल,दो पारियों में मिलाकर सिर्फ 13 रन बना पाए.
ENGLAND CRICKET TEAM VS INDIA NATIONAL CRICKET TEAM: सोमवार की शाम करोड़ो भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए मायूस करने वाली शाम थी. भारत की राष्ट्रिय क्रिकेट टीम सोमवार शाम लॉर्ड्स के ऐतेहासिक मैदान पर टेस्ट में काफी कम अंतर से हार गई. शुरुआती बल्लेबाजों के विफल होने के बाद जडेजा के साथ बुमराह और सिराज ने बेहद अच्छी लड़ाई लड़ी मगर अंत में जीत का सेहरा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सर सजा. पांच दिन तक चले इस टेस्ट मैच में दोनों टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और आखिरी दिन प्रशंसकों को रोमांचक खेल देखने मिला. पहले टेस्ट को हारने के बाद भारत ने दुसरे टेस्ट में वापसी की थी मगर तीसरा टेस्ट गवां दिया. अब सीरीज में दो अन्य टेस्ट बचे हैं जिसमे शुभमन गिल की टीम को ऐड़ी-चोटी का दम लगाना होगा.
आइये नजर दाल लेते हैं लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की हार की वजहों पर
1. टॉप आर्डर की नाकामी:
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विफल होना लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल,दो पारियों में मिलाकर सिर्फ 13 रन बना पाए. उनकी नाकामी से शुरुआती झटके लगे और टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई, जिसका खामियाजा बाकी बल्लेबाजों को भी भुगतना पड़ा.
2. मिडिल ऑर्डर का प्रेशर में फेल होना
कप्तान शुभमन गिल दोनों पारियों में कुल 22 रन ही बना सके और मुश्किल हालात में टीम को संभालने में असफल रहे. मैच के तनावपूर्ण पल में उनसे सधी बल्लेबाजी और रणनीतिक निर्णयों की उम्मीद थी, जो नज़र नहीं आए. नाइट वॉचमैन के तौर पर गेंदबाज आकाशदीप को भेजना भी टीम का डिफेंसिव मूव साबित हुआ, जिससे बढ़त पाने का मौका हाथ से निकल गया.
3. अतिरिक्त रन और कैच छोड़ना
भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में मिलाकर 63 अतिरिक्त रन दे दिए. इसके अलावा, मिडिल और लोअर ऑर्डर में साझेदारियां नहीं बन पाईं, और आसान कैच भी छूटे, जिससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया। ये छोटी-छोटी गलतियां इंग्लैंड के पक्ष में बड़ी साबित हुईं और अंततः भारत के हाथ से मैच निकल गया.