IND vs ENG, CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है भारतीय टीम, देखें लिस्ट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में रविवार यानि 30 जून को टीम इंडिया बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान टीम इंग्लैंड से मुकाबला करने उतरेगी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है, जो इस प्रकार हैं-
IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में रविवार यानि 30 जून को टीम इंडिया बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड से मुकाबला करने उतरेगी. इस मैच में जहां टीम इंडिया मेजबान टीम को मात देकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी सेमीफाइनल की उमीदों को जिंदा रखना चाहेगी. ऐसे में यह कयास लगाई जा रही है कि कल का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं-
इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर भारतीय पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल के कंधो पर रहेगी. उसके बाद कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे. नंबर चार की बात करें लगातार फ्लॉप चल रहे विजय शंकर के स्थान पर टीम मैनेजमेंट युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. पांचवे और छठवें नंबर पर क्रमशः धोनी और केदार जाधव एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा- नई जर्सी से खुश हूं, नीला हमारा रंग रहेगा
टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी जारी रखेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधो पर होगी वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के हाथों में होगा.
संभावित टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.