IND vs ENG: लखनऊ में खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

World Cup 2023 India vs England: मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ 29 अक्टूबर लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेलेगी. टीम इंडिया का इस विश्व कप में अब तक सफर शानदार रहा है.

टीम इंडिया ने लखनऊ में अभी तक एक ही वनडे मैच खेला है और उसे यहां हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मौजूदा फॉर्म पर नजर डालें तो इंग्लैंड को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. टीम इंडिया का अगर लखनऊ में रिकॉर्ड को देखें तो वह कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में खेलना था. लेकिन यह मुकाबला रद्द हो गया था. यह मैच टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था. IND vs ENG, World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में कर लेंगे सचिन तेंदुलकर की बराबरी; यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें

इसके लगभग 2 साल बाद यहां फिर से मैच शेड्यूल हुआ. यह मैच टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 240 रन ही बना सकी थी.

अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 51 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 33 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला पुणे में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल की थी. मार्च 2021 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेले थे. इस दौरान दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और एक में हार का सामना किया.