IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट में भारत ने जीता था. जो रूट ने लीड्स टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए. उन्होंने माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया. वॉन ने इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 26 मैच जीते थे.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन और पारी से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 278 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अभी दो टेस्ट और बाकी हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए यह मुकाबला खास रहा. ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में भारतीय शेर हुए धराशाई, इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से हराया
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट में भारत ने जीता था. जो रूट ने लीड्स टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए. उन्होंने माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया. वॉन ने इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 26 मैच जीते थे. वहीं, रूट की बतौर कप्तान यह 27वीं टेस्ट जीत है. इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने 24-24 टेस्ट जीते हैं.
रूट को फरवरी 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 4 साल में 8 टेस्ट सीरीज जीती है. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट शानदार फॉर्म में है. उन्होंने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में शतक जड़े हैं. इस साल रूट ने भारत के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें वो 4 शतक जड़ चुके हैं.
बता दें इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे. टीम इंडिया को अब अगले दोनों मैचों में बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा.