मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा करने का हैं. इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली ने पांचवें टेस्ट मैच में बदलाव कर सकते है. ENG vs IND 4th Test Day 5: कोहली के शेरों ने फिर इंग्लिश टीम को दी मात, यहां पढ़ें मैच की बड़ी बातें
पांचवें और आखिरी टेस्ट में कप्तान विराट कोहली मोहम्मद सिराज और अजिंक्य रहाणे को आराम दे सकते हैं. कप्तान विराट कोहली अगर अजिंक्य रहाणे को आराम देते हैं तो उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है. हनुमा विहारी ने 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे ने तीसरे टेस्ट मैच में भी दोनों पारियों में मिलाकर कुल 28 रन बनाए. रहाणे ने भारत के लिए आखिरी शतक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में लगाया था.
तीसरे और चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसी वजह से टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में सिराज की जगह टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती हैं. मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट में आराम दिया था और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया था. ओवल टेस्ट में एक दो खिलाड़ियों को छोड़ दें तो सभी सदस्यों ने अपना बेस्ट दिया.
बता दें इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करें. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 से खत्म करना चाहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी, उमेश यादव.