Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम मुकाबला चार मार्च से अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में मेहमान टीम इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 205 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए स्पिनरों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट चटकाए. टीम के लिए अक्षर पटेल ने जहां चार सफलता प्राप्त की. वहीं आर अश्विन ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट चटकाया.
अहमदाबाद (Ahmedabad) में जारी टेस्ट मैच के बारे में बात करते हुए देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एवं कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बयान दिया है. गावस्कर का कहना है चौथा टेस्ट मैच भी पांच दिन तक नहीं जाएगा. गावस्कर का कहना है कि मुकाबला तीसरे दिन या फिर चौथे दिन के पहले सेशन में खत्म हो जाएगा.
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ही कुल 11 विकेट गिरे. मैच के दौरान स्पिनरों को खुब मदद मिलती हुई दिखाई दे रही है. पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से उपकप्तान बेन स्टोक्स और डैन लॉरेंस ही भारतीय गेंदबाजों का कुछ देर सामना कर पाए. स्टोक्स ने जहां 121 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं लॉरेंस अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए. लॉरेंस ने 74 गेंद में आठ चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली.