Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) अगर पांच रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ देंगे.
वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 104 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 180 पारियों में 49.3 की एवरेज से 8586 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 23 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है. सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 319 रन है. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर दो विकेट है.
इसके अलावा रूट अगर चौथे टेस्ट मुकाबले में 44 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और 62 रन बनाते हैं तो पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. हेडन ने टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 8625 और माइकल क्लार्क ने 115 मैच खेलते हुए 198 पारियों में 8643 रन बनाए हैं.
बात करें जो रूट के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 102 मैच खेलते हुए 187 पारियों में 49.6 की एवरेज से 8582 रन बनाए हैं. रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज है.