Ind vs Eng 4th Test 2021: बीच मैदान में Rishabh Pant ने की ऐसी हरकत, कप्तान विराट कोहली भी रह गए हक्के-बक्के, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को पहले दिन महज 205 रनों पर ऑल आउट कर दिया. टीम के लिए एक बार फिर फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की.

ऋषभ पंत और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/indiancricketteam)

Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को पहले दिन महज 205 रनों पर ऑल आउट कर दिया. टीम के लिए एक बार फिर फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. पटेल ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डोम बेस को अपना शिकार बनाया.

मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विकेट के पीछे कुछ ऐसी हरकत की जिसे देख टीम के बाकि साथी खिलाड़ी दंग रह गए. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली भी हक्के-बक्के नजर आए. दरअसल पहले दिन पंत जब तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे उनकी एक गेंद विकेट के पीछे पकड़ते दौरान नीचे गिर गए. इसके बाद वह अचानक बिना कोई सहारा लिए स्टंट करते हुए खड़े भी हो गए. पंत के इस करतब को देख पहली स्लिप में खड़े कप्तान कोहली भी हैरान रह गए. पंत के इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब  वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, विराट कोहली, जो रूट समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

बात करें अहमदाबाद टेस्ट के बारे में तो भारतीय टीम ने मेहमान टीम द्वारा दिए गए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली पारी में 15 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा 42 गेंद में 11 और चेतेश्वर पुजारा 46 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (0) हैं. गिल को जेम्स एंडरसन ने एलबीडबल्यू किया.

Share Now

\