IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मुकाबला, यहां जानें सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का कैसा रहा है रिकॉर्ड
बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में खेला था. यह मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 272 रनों से जीता था. बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का एक बार फिर से इंग्लैंड से सामना होगा.
मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान आज यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. इतिहास में पहली बार है जब विराट कोहली किसी घरेलु टेस्ट सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे. राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के पास इतिहास रचने का मौका है. Rohit Sharma Wishes Good Luck To India U19 Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC U19 विश्व कप फाइनल के लिए रोहित शर्मा ने भारतीय U19 टीम को दीं शुभकामनाएं
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन हैदराबाद पहुंचकर विराट कोहली को निजी कारणों से वापस लौटना पड़ा था. इसका कारण बीसीसीआई ने तो नहीं बताया लेकिन सूचना दी कि निजी कारणों की वजह से विराट कोहली ने खुद हटने का फैसला किया. बचे हुए 3 टेस्ट के लिए स्क्वॉड जारी करने के साथ भी बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर बताया कि वह नहीं खेलेंगे और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट में आयोजित होगा. राजकोट के के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. हालांकि टीम इंडिया ने यहां अभी तक महज 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं. टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट 2016 में और आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था. इस दौरान टीम इंडिया ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर साल 2016 में टेस्ट मैच खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में खेला था. यह मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 272 रनों से जीता था. बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का एक बार फिर से इंग्लैंड से सामना होगा. पिछले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी.