IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा! इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

बता दें कि राजकोट टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा सीरीज में बढ़त लेने के लिए उतरेंगे. वहीं, रोहित शर्मा की नजर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने पर भी रहेगी. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान आज यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. इतिहास में पहली बार है जब विराट कोहली किसी घरेलु टेस्ट सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे. राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के पास इतिहास रचने का मौका है. IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मुकाबला, यहां जानें सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का कैसा रहा है रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन हैदराबाद पहुंचकर विराट कोहली को निजी कारणों से वापस लौटना पड़ा था. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट में आयोजित होगा.सीरीज का तीसरा मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा.

राजकोट में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

बता दें कि राजकोट टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा सीरीज में बढ़त लेने के लिए उतरेंगे. वहीं, रोहित शर्मा की नजर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने पर भी रहेगी. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं.

इस दौरान 96 पारियों में रोहित शर्मा ने 3827 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के बल्ले से 77 छक्के भी निकले हैं. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अगर 2 छक्के लगाते हैं तो वह टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 छक्के लगाए हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला भारतीय बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के

एमएस धोनी- 78 छक्के

रोहित शर्मा- 77 छक्के

सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के

कपिल देव- 61 छक्के

वीरेंद्र सहवाग लिस्ट में सबसे आगे

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 91 छक्के जड़ें थे. रोहित शर्मा को अगर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ना है तो उन्हें टेस्ट में 15 और छक्के लगाने होंगे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहने वाली है.

Share Now

\