IND VS ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकता हैं सबसे बड़ा खतरा, लीड्स में बना सकता हैं ये अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के पास 14 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ही ऐसे खिलाड़ी है जो टीम इंडिया को ऐसा करने से रोक सकते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए थे और अकेले ही टीम इंडिया के गेंदबाजो को कड़ी टक्कर दे रहे थे.

टीम इंडिया और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का घमासान जारी है. टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.  IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में विराट कोहली बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे भारतीय बल्लेबाज

बता दें कि टीम इंडिया के पास 14 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ही ऐसे खिलाड़ी है जो टीम इंडिया को ऐसा करने से रोक सकते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए थे और अकेले ही टीम इंडिया के गेंदबाजो को कड़ी टक्कर दे रहे थे. ऐसे में भारतीय टीम लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच के लिए उतरेगी तो इस बात को जरूर ध्यान देगी.

इस साल जो रूट ने भारत के खिलाफ 3 शतक जड़ चुके है. रूट ने अब तक भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 60.41 की औसत से उन्होंने 2175 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने इनमें 7 शतकीय पारी खेली हैं. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 8 शतक की मदद से 2555 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ 30 मैच में 2431 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं. क्लाइव लॉयड ने 7 शतक के दम पर 2344 रन बनाए हैं.

लीड्स टेस्ट में जो रूट के पास पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका हैं. मियांदाद ने भारत के खिलाफ 67.51 की औसत से 2228 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक शामिल हैं. जो रूट उनसे सिर्फ 53 रन पीछे हैं.

लॉर्ड्स में शर्मनाक हार झेलने के बाद इंग्लैंड टीम की निगाहें तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने पर है. तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम को मार्क वुड के रूप में बड़ा झटका लगा है. वुड कंधे की चोट के चलते इस अहम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

Share Now

\