Ind vs Eng 3rd T20I 2021: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए यह कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीसरे T20 मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया है. दरअसल मोर्गन मैदान में उतरते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 100 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बनें हैं.
Ind vs Eng 3rd T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीसरे T20 मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया है. दरअसल मोर्गन मैदान में उतरते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 100 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बनें हैं. T20 क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) के नाम दर्ज है. मलिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 116 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 106 पारियों में 31.1 की एवरेज से 2335 रन बनाए हैं.
शोएब मलिक के अलावा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 109 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने 102 मैच खेले हैं. शर्मा ने T20 क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक 101 पारियों में 2778 रन बनाए हैं. वहीं रॉस टेलर के नाम 102 मैच की 94 पारियों में 26.1 की एवरेज से 1909 रन दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd T20I 2021: इयोन मोर्गन ने जीता टॉस, टीम इंडिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
वहीं बात करें इयोन मोर्गन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 100 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 95 पारियों में 30.3 की एवरेज से 2306 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैच खेलते हुए 24 पारियों में 30.4 की एवरेज से 700 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अबतक 242 मैच खेलते हुए 225 पारियों में 39.6 की एवरेज से 7598 रन बनाए हैं.