IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट की 19 पारियों में 49.80 की औसत के साथ 810 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 190 रन और बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.

टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. Most Century In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन दिग्गज बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक, जानें पहले पायदान पर कौन; यहां देखें पूरी लिस्ट

विशाखापत्तनम में भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी खलेगी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से कोई एक विराट कोहली की भरपाई कर सकता है.

जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट की 19 पारियों में 49.80 की औसत के साथ 810 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 190 रन और बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी टीम के खिलाफ 1,000 रन नहीं बनाए हैं.

शुभमन गिल: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला फिलहाल खामोश चल रहा हैं. शुभमन गिल ने अब तक कुल 21 टेस्ट मैच की 39 पारियों में 1063 रन बनाए हैं. ये सीरीज शुभमन गिल के लिए बहुत अहम हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले से एक अर्धशतक निकल चुका हैं. दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

आर अश्विन: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया गेंदबाज आर अश्विन ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. आर अश्विन ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 28.59 की औसत से 94 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.

Share Now

\