IND vs ENG 1st Test: इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बट्ट ने कहा है कि ऋषभ पंत ने भले ही कम रन बनाए लेकिन उन्होंने आक्रमण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से भारत को काफी मदद मिली.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाये. इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाये थे और भारत अब भी उससे 70 रन आगे है. Eng vs Ind 1st Test Day 1: नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बट्ट ने कहा है कि ऋषभ पंत ने भले ही कम रन बनाए लेकिन उन्होंने आक्रमण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से भारत को काफी मदद मिली. पंत की पारी का योगदान काफी अहम रहा. पंत को अपना नैचुरल गेम ही खेलना चाहिए.
पहली पारी में ऋषभ पंत ने 20 गेंद पर 25 रन बनाए. पंत ने रॉबिन्सन के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाया. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. लक्ष्मण ने कहा कि पंत अपना नैचुरल गेम खेलेंगे. उन्हें टीम मैनेजमेंट की तरफ से लाइसेंस मिला हुआ है कि वो अपना नैचुरल गेम खेलें. पंत जब वो नैचुरल गेम खेलते हैं तो वे विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो जाते हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रॉबिन्सन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चार विकेट लिए. इस मैच में एंडरसन (621) ने केएल राहुल को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ दिया. बुमराह और सिराज ने आखिरी विकेट के लिए महत्वपूर्व 33 रन जोड़े.