IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

पहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. ध्रुव जुरेल की टीम इंडिया में एंट्री हुई हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा. T20I International Cricket: क्रिकेट इतिहास में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट

टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अफगानिस्तान के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों को आराम दिया गया हैं. आवेश खान और मुकेश कुमार को टीम में जगह मिली हैं. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी टीम इंडिया में शामिल हैं.

स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ईशान किशन को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं. लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वे खुद ही ब्रेक पर गए हैं.

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.