Ind vs Eng 1st Test: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, मगर इन बातों को लेकर उत्साहित होंगे कप्तान कोहली

बता दें कि मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय तेज गेंदबाजों और सलामी जोड़ी द्वारा मिली अच्छी शुरुआत से काफी खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

नॉटिंघम: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और लंबे इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं किया जा सका और अंतत: यह ड्रॉ पर समाप्त हुआ. यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले और दूसरे सत्र का खेल शुरू नहीं हो सका और टी की घोषणा की गई, लेकिन लगभग साढ़े पांच घंटे के इंतजार के बाद आखिरी दिन के खेल को रद्द करने की घोषणा की गई और मैच का नतीजा नहीं निकल सका. IND vs ENG: पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

बता दें कि मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय तेज गेंदबाजों और सलामी जोड़ी द्वारा मिली अच्छी शुरुआत से काफी खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए.

बुमराह के अलावा शमी ने पहली पारी में 3 और एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. सिराज ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए. पहले टेस्ट में आर अश्विन को न खिलाने का फैसला सही साबित हुआ.

पहली पारी में रोहित शर्मा (36) और केएल राहुल (84) ने टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. दूसरी पारी में लोकेश राहुल 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 34 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

मैच ड्रा होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम सिर्फ मैच बचाने के लिए नहीं खेलना चाहते थे. हमारा लक्ष्य इसे जीतना था. हमने जो बढ़त ली थी वो काफी महत्वपूर्ण थी. पिच की स्थिति और तेजी देखी जा सकती थी, लेकिन इस टीम ने लय बनाए रखी. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज हमेशा ब्लॉकबस्टर होती है और हम अगले टेस्ट के लिए तैयार हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परषिद (आईसीसी) के 2012-2023 सीजन के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रिवाइज्ड सिस्टम के अनुसार, दोनों टीमों को ड्रॉ होने के कारण चार-चार अंक मिले. दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 301 रनों पर सिमटी, 90 रन की बनाई बढ़त, एडेन मार्कराम और कॉर्बिन बॉश ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Scorecard: जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमटी, शॉन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

\