Ind vs Eng 1st T20 2021: इयॉन मोर्गन ने जीता टॉस, टीम इंडिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुवात हो चुकी है. मेहमान टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने अहमदाबाद में टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा.

विराट कोहली और इयॉन मोर्गन (Photo Credits: PTI and Twitter)

Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुवात हो चुकी है. मेहमान टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा. पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड की अगुवाई जहां 2019 वर्ल्ड कप के विजेता इयोन मोर्गन कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है.

बता दें कि दोनों टीमें T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 14 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर रहा है. भारत ने जहां मेहमान टीम के खिलाफ सात बार जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड ने भी अबतक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सात बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला 19 सितंबर साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 18 रन से शिकस्त दी थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: यहां पढ़ें T20 फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच कैसा रहा है अब तक का मुकाबला

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयॉन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड.

Share Now

\